December 12, 2024

अजय सिंह चौटाला के कानूनी प्रकिया के तहत सजा पूरी करने पर रवि शर्मा ने गरीब लोगों को खाना खिलाया

फरीदाबाद, 11 फरवरी : जजपा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजय सिंह चौटाला के कानूनी प्रकिया के तहत अपनी सजा पूरी करने पर पूरे हरियाणा में जजपा कार्यकताओं और लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अपने प्रिय नेता के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से जश्र मना रहा है। कोई लडडू बांट रहा है तो कोई आतिशबाजी कर रहा है!

वहीं दूसरी और जजपा इनसो फरीदाबाद जिलाध्यक्ष ने अनोखे तरीके से अपनी खुशी का इजहार किया। ऐसी सुखद खुशखबरी के लिए रवि शर्मा अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे और उन्होनें वहां गगां मैया और बाबा भोलेनाथ का धन्यवाद किया। रवि शर्मा ने वहां गरीब लोगों को खाना भी खिलाया।

रवि शर्मा ने कहा कि गंगा मैया का आर्शीवाद हमेशा अजय चौटाला परिवार पर बना रहे और विपदाओं और संकटो से इस परिवार की रक्षा करें। रवि शर्मा ने कहा कि अजय चौटाला की नियमित उपस्थिति जजपा इनसो कार्यकताओं के लिए आर्शीवाद रूपी सहारा बनेगी। इसके अलावा उनकी सक्रियता व नेतृत्व से पार्टी की गतिविधियों को और अधिक बल मिलेगा।

रवि शर्मा ने कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता रखने वाले लोगों ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया लेकिन इससे वो जरा भी विचलित नहीं हुए। आज वो अपने कार्यकताओं के प्यार और भरोसे के बूते पहले से अधिक मजबूत होकर बाहर निकले है।

इस मौेके पर विनय, रमन, गगन, आनन्द, विक्की व कमल सहित कई युवा मौजूद थे।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *