Janpukar News/ Admin
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। एल्विश ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर पोस्ट की है। बता दें, सांप के जहर मामले में जेल से रिहा होने के बाद यह पहली बार है जब एल्विश ने ग्रुप फोटो शेयर की है। इस फोटो में एल्विश के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी और भाई-भाभी नजर आ रहे हैं। आई जानते हैं इस फोटो को शेयर करते हुए एल्विश ने क्या लिखा।
एल्विश ने अपने पूरे परिवार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “माय बैकबोन (मेरा सहारा, मेरी ताकत)।” एल्विश के इस पोस्ट पर उनके फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यादव परिवार ऐसे ही साथ रहो सबकुछ ठीक हो जाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बढ़िया फैमिली है भाई।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस फोटो में एक शख्स मिसिंग है।’ वहीं अन्य फैंस दिल बनाकर एल्विश के परिवार पर प्यार बरसा रहे हैं।
Source – E news