December 12, 2024

क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने इंद्रा कॉलोनी में लाठी-डंडों से पीटकर की गई युवक की हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने 8 महीने पहले के हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन पहलवान तथा गौरव का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पुलिस थाना खेड़ीपुल एरिया के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मामला कुछ इस प्रकार है कि आरोपियों द्वारा दिनांक 6 जून 2021 को इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले विक्की नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस थाना खेड़ी पुल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। वारदात के मात्र 2 दिन के अंदर पुलिस द्वारा इस मामले में 5 आरोपियों सुमित, मोनू, मोहित, अक्षय उर्फ लालू तथा रमन को गिरफ्तार कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने कल इस मामले में 8 महीने से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन तथा गौरव को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सेक्टर 17 बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपी सुमित तथा मोनू इस वारदात के मुख्य आरोपी हैं। आरोपी सुमित और मोनू नहरपार एरिया में शराब बेचने का काम करते थे उसी दौरान विक्की ने भी उस एरिया में शराब बेचना शुरू कर दिया जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया और एक दिन आरोपी सुमित ने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर विक्की की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा तथा इस मामले में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *