- जैन आदिनाथ नीलय धर्मशाला के लोकार्पण के अवसर पर किया संबोधित
फरीदाबाद : जैन मुनियों का आशीर्वाद मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है और जैन मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त कर आदमी भवसागर से पार होता है। यह शब्द हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने जैन आदिनाथ नीलय धर्मशाला के लोकार्पण के समय कहे।
इस अवसर पर उन्होंने जैन मुनियों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया और देश-प्रदेश में सुख शांति की प्रार्थना और कामना की। इस दौरान अपने संबोधन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जैन समाज हमेशा से सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहा है।
इसके बाद फरीदाबाद के सेक्टर-10 जे ब्लॉक में जैन समाज द्वारा बनाई गई जैन आदिनाथ नीलय धर्मशाला का उद्घाटन आज जैन मुनि आचार्य श्री अतिवीर सागर जी महाराज और श्री योग भूषण जी महाराज व हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया।
जैन समाज द्वारा जैन साधुओं के निवास के लिए बनाई गई 250 गज की भव्य तीन मंजिला इमारत पर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान अशोक जैन, उप प्रधान धर्मेंद्र जैन, सुमित जैन, सुपार्श्व पाटनी सहित समस्त जैन समाज के लोग मौजूद रहे।