December 12, 2024

नवादाः रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने किया तोड़फोड़, एक वैगन में लगाई आग, पटरी किया क्षतिग्रस्त

By admin Jan 25, 2022

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ के अलावे रेलवे की पटरी और कई मशीनों को नुकसान पहुंचाया। इस बीच पटरी पर खड़ी एक वैगन में आग लगा दी।

परिचालन बंद

मंगलवार को सुबह की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजर जाने के बाद छात्र स्टेशन पर पहुंचे। पहुंचते ही युवक पटरी पर बैठ गए और ट्रेनों के आवागन को रोक दिया। परिचालन बंद हो जाने से  रेलवे को लाखों की क्षति हुई। स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने वाली सीट समेत पटरी दुरुस्त करने वाली मशीन को बुरी तरह से तोड़ दिया गया। उग्र युवकों ने पटरी के कपलिंग निकाल दिए तथा चालु पटरी पर साइड में रखे पटरी को डाल दिया कर रेलवे परिचालन को ठप करा दिया। उग्र छात्रों नें पटरी पर खड़ी एक वैगन को भी आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद प्रशासन ने उन्हें खदेड़ दिया और अग्नीशाम दल को बुलाकर आग बुझाई गयी।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *