आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ के अलावे रेलवे की पटरी और कई मशीनों को नुकसान पहुंचाया। इस बीच पटरी पर खड़ी एक वैगन में आग लगा दी।
परिचालन बंद
मंगलवार को सुबह की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजर जाने के बाद छात्र स्टेशन पर पहुंचे। पहुंचते ही युवक पटरी पर बैठ गए और ट्रेनों के आवागन को रोक दिया। परिचालन बंद हो जाने से रेलवे को लाखों की क्षति हुई। स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैठने वाली सीट समेत पटरी दुरुस्त करने वाली मशीन को बुरी तरह से तोड़ दिया गया। उग्र युवकों ने पटरी के कपलिंग निकाल दिए तथा चालु पटरी पर साइड में रखे पटरी को डाल दिया कर रेलवे परिचालन को ठप करा दिया। उग्र छात्रों नें पटरी पर खड़ी एक वैगन को भी आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद प्रशासन ने उन्हें खदेड़ दिया और अग्नीशाम दल को बुलाकर आग बुझाई गयी।