भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली। शिखर धवन और विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने ही भारतीय पारी को संभाला। इस दौरान जब वो चौके-छक्के जड़ रहे थे, तब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में डांस करते नजर आए। कोहली शिखर धवन को अपने डांस मूव्स दिखा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सेंचुरियन में जीत के बाद भी नाचे थे कोहली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया था। इसके बाद होटल कर्मचारियों के साथ कोच द्रविड़ और विराट कोहली डांस करते नजर आए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया था।