December 12, 2024

पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को दबोचा

  • आरोपियों से दो बटन दार चाकू, दो सरिया रोड बरामद।

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध नरेद्र कादियान के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने लूट की योजना को विफल बनाते हुए चार आरोपियों को थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित, हरिओम, गुलखांन निवासी गांव चांदपुर थाना छायसा और शुभम निवासी गांव पटगुवा जिला झांसी मध्य प्रदेश हाल मलेरणा रोड आदर्श नगर बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ के क्षेत्र से लूट की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को मौके से ही काबू कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में लूट और अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिसमें आरोपियों ने 25 जनवरी को एक कंपनी से डाईया और लोहे की प्लेटें और नगद रुपए चोरी किया था। क्राइम ब्रांच टीम ने सामान को खरीदने वाले कबाड़ी रघुबर यादव निवासी गांव पाल सीकरी पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। कबाड़ी से चोरी की गई 2 डाई और 3000/-रु बरामद की गई हैं। ग्रुप के चारों आरोपी और कबाड़ी सहित पांचो को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *