Janpukar News/ Admin
एनिमल’ की ‘भाभी 2’ फेम तृप्ति डिमरी को लेकर रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्होंने साउथ सिनेमा की एक बड़ी फिल्म को छोड़कर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में काम करने का फैसला किया है. वहीं बाद में मेकर्स ने उस फिल्म में कियारा आडवाणी को कास्ट कर लिया.
एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. रणबीर कपूर की उस फिल्म के बाद वो हर तरफ छा गईं. उसके बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. उनके पास फिल्मों के कई ऑफर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी साल दीवाली पर वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इसी बीच खबर है कि उन्हें साउथ सिनेमा की एक बड़ी फिल्म भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने उसके बजाय कार्तिक के साथ काम करने का फैसला किया.
जिस साउथ फिल्म की यहां बात हो रही है वो है सुपरस्टार यश की ‘टॉक्सिक.’ एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स यश के अपोजिट इसमें तृप्ति डिमरी को लेना चाहते थे. लेकिन, तृप्ति ने कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ को चुना. जिसके बाद मेकर्स ने यश की फिल्म के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस को ले लिया.
Source – E news