Janpukar News/ Admin
बिग बॉस 17′ के विनर मुनव्वर फारूकी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें हिना खान के साथ उनकी जोड़ी नजर आ रही है। इस गाने का टाइटल है ‘हल्की हल्की सी’, जिसमें हिना खान बंगाली लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस गाने पर यूट्यूब पर जहां जहां लोगों की तारीफें खूब बरसी हैं वहीं इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो पर काफी लोग इस जोड़ी की आलोचना भी कर रहे हैं।
मुनव्वर और हिना खान ने इस गाने की शूटिंग कोलकाता में की है। चूंकि गाने का थीम बंगाली लड़की और लड़के के प्यार की कहानी है। इस गाने की शुरुआत मुनव्वर और हिना के बचपन से शुरू होती दिख रही है। बचपन में दोनों अलग हो जाते हैं और फिर बड़े होने के बाद एक बार फिर से उनकी मुलाकात होती होती है। हालांकि गाने में हिना और मुनव्वर दोनों भी अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन इस जोड़ी को काफी लोग पसंद नहीं कर रहे।
Source – E24 News