वृंदावन 8 फरवरी : जनकल्याण एवं राष्ट्र के विकास में सहयोग करने वाली सामाजिक संस्था रतनलाल राधारमण ट्रस्ट वृंदावन के तत्वावधान में इंदिरा स्वावलंबन परियोजना के अंतर्गत अमरनाथ धाम में श्रीनाथ शास्त्री कर्मवीर सम्मान समारोह का आयोजन कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के ऐसे कर्मठ पुरुष एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कर्मठ इमानदारी और हुनर के बल पर न केवल अपने परिवार को खड़ा किया, अपितु दूसरे परिवारों का भी पालन पोषण करने में समर्थ हुए हैं।
इस श्रृंखला में धर्मेंद्र मिश्रा जोकि जनपद के प्रसिद्ध कैटरर्स हैं, उनके साथ राजकुमार शर्मा कर्मकांड एवं अध्यात्म मंजू चंद ब्यूटी पार्लर तथा रेनू को मार्केटिंग के क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ा होकर के स्वावलंबी बनने पर सभी को शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र एवं भगवत गीता भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ कृष्ण कुमार शर्मा लड्डू ने कहा कि पूज्य श्री नाथ शास्त्री ने अपने जीवन में अनेकों लोगों को भागवत तथा प्रशिक्षण के माध्यम से साथ ही चिकित्सा एवं अन्य साधनों से उनका जीवन बना करके उनको इस योग्य बनाया के वह दूसरों के जीवन को भी बनाने में सहयोगी हो सके। इस प्रकार से न केवल समाज का भला होगा बल्कि सच्चे अर्थों में वह राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश एवं देश में सभी लोगों को सरकारी नौकरी न तो मिल सकती है, न ही इतने पद हैं कि उन पर सभी लोगों को नौकरी दी जा सके, ऐसी स्थिति में समाज में कई कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें करके लोग न केवल अपना बल्कि दूसरे के जीवन का भी पालन पोषण कर सकते हैं। आज देश में अनेक ऐसे प्राइवेट प्रतिष्ठान हैं जो हजारों लोगों को नौकरी देकर उनको पैरों पर खड़ा कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग अपने हुनर के बल पर स्वावलंबी बनकर के राष्ट्र के विकास में सहयोग कर रहे हैं। ऐसे कर्मवीरों को संस्था सम्मानित करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
इस अवसर पर संजय शर्मा, डॉ. हेमराज बराल, विजय तिवारी, जय नारायण शर्मा, शुभम तिवारी, भोजराज, श्याम सुंदर, अभिषेक, अनमोल आदि उपस्थित थे!