फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के एनआईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी व प्रवासी सेल के साउथ जोन अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ बलराम भाटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रवासी नेता संतोष यादव को 6 जिला और 23 विधानसभा की कामना सौपी हैं तभी से ताबड़तोड़ फऱीदाबाद में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है।
वहीं वार्ड नंबर 7 में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए संतोष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सरमायदारों की सरकार है और जब से भाजपा सरकार आई है तब से फऱीदाबाद के हालात नाजुक हैं, सीवर, सडक़, पानी, नाली की समस्या से जनता बहुत दु:खी है। क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल है।
प्रवासी नेता संतोष यादव ने कहा कि बलराम भाटी युवा समाजसेवी है और गरीब, दिन दुखियों के लिए बढ़-चढक़र भाग लेते है। कोरोनकाल में भी गरीब प्रवासियों के लिए अनाज की व्यवस्था की और हमेशा वार्ड 7 के टूटी-फूटी सडक़ों, टूटी नाली और गंदे जलभराव की आवाज प्रसाशन के सामने उठाते रहते है।
इस मौके पर साउथ जोन अध्यक्ष व्यापार सेल अमन गोयल और जोन कोषाध्यक्ष हरिंदर भाटी ने बलराम भाटी को पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर वार्ड 7 के भावी पार्षद उम्मीदवार बलराम भाटी ने कहा कि वार्ड 7 की जनता मूलभूत जनसुविधा से वंचित हैं और घर-घर जाकर दिल्ली मॉडल को जनता के बीच पंहुचाने का काम करूंगा। जिस दिन जनता ने पार्षद बनाकर भेजा तो क्षेत्र में सडक़ें, नाली, पानी की समस्याओं से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलवाऊंगा।
इस मौके पर व्यापार सेल अध्यक्ष तेजवंत बिट्टू, महिला अध्यक्ष गीता शर्मा, युवा जोन संगठन मंत्री सोनू सिसोदिया, सतपाल मुंजाल, अशोक चोपड़ा, अमरीक सिंह कश्यप, हेमंत ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, पूना ठाकुर, आनंद राजपूत, रविंद्र पाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।