Janpukar News/ Admin
इस साल सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आ रही है. हालांकि अगले साल यानी 2025 के लिए सलमान ने पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें वह रिलीज करने वाले हैं. जो लोग ये सोच रहे हैं कि करण जौहर जो सलमान को लेकर फिल्म द बुल बनाने जा रहे हैं, वो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि असली पिक्चर तो अभी बाकी है.सुपरस्टार सलमान खान इस साल कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं. हर साल ईद पर दस्तक देने वाले भाईजान की फिल्मों के बिना लोगों का त्योहार फीका पड़ गया है.
लेकिन अगले साल सलमान खान धमाका करने की तैयारियों में लगातार बिजी चल रहे हैं. 2025 में भाईजान की फिल्में बॉक्स ऑफिर पर गदर मचाती हुई नजर आएंगी. सलमान खान और करण जौहर की फिल्म द बुल को लेकर खूब चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि करण जौहर इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने जा रहे हैं. जिसमें सलमान के लुक्स से लेकर उनका निभाया जाने वाला किरदार काफी हटकर होने वाला है.
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि द बुल सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी पिक्चर है, तो आप गलत हैं. दरअसल सलमान खान को उनके करियर की सबसे बड़ी दूसरी पिक्चर देने वाले डायरेक्टर उनके साथ एक और बड़ी फिल्म बनाने का मन बना चुके हैं. ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि अली अब्बाज जफर हैं. जिन्होंने सलमान खान के साथ एक था टाइगर, सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
सुल्तान कमाई के मामले में सलमान के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म है.हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के दौरान अली अब्बाज जफर ने कहा कि वह सलमान खान के साथ फिर से काम करेंगे. डायरेक्टर ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. अली अब्बाज जफर ने कहा ”सभी जानते हैं कि उन्हें सलमान खान से प्यार है. उनके लिए वो बड़े भाई जैसे हैं. वह उनके साथ फिर से एक फिल्म करना चाहते हैं. वह उनके पास जो स्टोरी लेकर गए वो उन्हें पसंद भी आई है.”
Source – E24 news