Janpukar News/ Admin
विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) अपना आधा सफर तय कर चुका है, टूर्नामेंट के अब तक के इस सफर में कई रिकाॅर्ड्स बने और कई टूटे भी. ऐसा ही एक अनोखा कीर्तिमान मंगलवार को मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. जहां मुंबई इंडियंस की बॉलर शबनिम इस्माइल ने महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball) फेंकी. शबनिम ने 132.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकर यह उपलब्धि दर्ज की है. आईसीसी (ICC) ने भी ट्वीट कर शबनिम की प्रशंसा की है.
साउथ अफ्रीका (South Africa) की तेज़ गेंदबाज़ शबनिम ने 132.1 किमी की रफ़्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया है, महिला क्रिकेट में अभी तक की फेंकी गई ये सबसे तेज़ गेंद थी. शबनिम ने मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद जो फेंकी वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है. उन्होंने दिल्ली (Delhi Capitals) की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को यह गेंद फेंकी जिसे लैनिंग खेल नहीं पाई और गेंद उनके पैड पर जा लगी. मुंबई इंडियंस ने इस पर एलबीडबल्यू की अपील भी की लेकिन अंपायर ने उस नकार दिया था.
Source – sports 18