Janpukar News/ Admin
गुड न्यूज तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन अब तैयार हो जाइये ‘बैड न्यूज’ के लिए, जिसे सुनाने के लिए करण जौहर बिल्कुल रेडी हैं. फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘बैड न्यूज’ फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया, जहां बड़ी फ्रेश स्टार कास्ट देखने को मिल रही है. इसका प्री-अनाउंसमेंट वीडियो जितना फनी था, उतना ही मजेदार फिल्म का फर्स्ट लुक भी है.
बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ पहली बार एम्मी विर्क और तृप्ति डिमरी दिखेंगें. तीनों की मजेदार जोड़ी अभी से फैंस को एक्साइट कर रही है. विक्की कौशल की चार्मिंग अंदाज, एमी का पंजाबी स्टाइल और एनिमल से नेशनल क्रश बनी तृप्ति को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
Source – E News