December 12, 2024

गोपालगंज में बड़ी वारदात, बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ के गहने लूटे, हथियार लहराते हुए फरार

By admin Jan 25, 2022

बिहार के गोपालगजं जिले के थावे बाजार की एक ज्वेलरी दुकान से मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने करीब एक करोड़ के गहने लूट लिए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से बाजार के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। 

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे नकाबपोश बदमाशों ने जय दुर्गे ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोल दिया। इसके बाद दुकान के स्टाफ कुंदन कुमार को दो बदमाशों ने रिवाल्वर भिड़ा कर कब्जे में ले लिया। जबकि दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े हो गए। दुकान के भीतर घुसे बदमाशों ने शटर गिरा कर अंदर रैक व लॉकर में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के गहने व 25 किलो चांदी के साथ चार लाख रुपए नगद दो झोले में भर लिया। फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

एसपी आनन्द कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दुकान से करीब एक किलो सोना व 20 किलो चांदी लूट लिए। हालांकि दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। लूटे गए गहने की मात्रा बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *