जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’ ये कहावत तो हम सबने अवश्य सुनी होगी। बिहार के बेतिया में यह कहावत चरितार्थ होते दिखी। रविवार को योगापट्टी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की जिंदगी का फैसला आखिरकार उनके ही पक्ष में कर दिया गया। बीजेपी विधायक विनय बिहारी के सामने काजी ने लड़के-लड़की का निकाह कराया और एक दूसरे का साथ देने की कसम दिलाई। इस दौरान पूरा गांव आस पास के लोग बाराती बना।
जानकारी के अनुसार मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के दरवलिया की रहने वाली सहाबुन खातुन और पचमवा थाना शिकारपुर के मुस्तुफा अंसारी एक दूसरे से प्यार करते थे। इनका प्यार परवान चढ़ने लाग और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। जब इस बात की भनक घरवालों को लगी तो पहरे बैठा दिए गए। एक दिन मौका पाकर दोनों घर से भाग गए। लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़का पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आखिर में लड़की के परिजन स्थानीय बीजेपी विधायक के यहां गए।
विधायक विनय बिहारी ने योगापट्टी मस्जिद में दोनों का निकाह करवाने का फैसला किया और काजी को बुलाया गया। मस्जिद में ही मौलाना ने निकाह पढ़वाया। इसके बाद विधायक विनय बिहारी ने दोनों को एक दूसरे का साथ देने की हिदायत दी। निकाह के बाद घरवाले दूल्हा-दुल्हन को लेकर घर चले गए।