December 12, 2024

दूरदर्शी और पूरी तरह शानदार बजट : अरुण बजाज

फरीदाबाद : अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अरुण बजाज ने साल 22-23 का बजट 2 साल से कोरोना काल मे लड़ाई लड़ते हुए एक सन्तुलित एवं बुनियादी ढांचे को सृदड करने वाला बताया। इसमे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास कर ध्यान रखा गया है जिसका हर क्षेत्र मे फायदा होगा। पांच नदियों को जोड़ने का काम सुखे एवं बाढ से आराम एवं कृषि क्षेत्र के लिए फायदेमंद हो सकता है। मध्यम, लघु एवं शुक्ष्म उद्योगो के लिए अलग से बजट का प्रावधान इस समय आक्सीजन का काम करेगा, साथ ही नये रोजगार का सर्जन भी होगा। आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना का भी एक साल का विस्तार अच्छा कदम है। स्टार्टअप कर प्रोत्साहन का भी march 2023 तक का विस्तार startup के लिए प्रोत्साहित करने वाला कदम है। वहीं कॉर्पोरेट कर मे छुट भी new investment के लिए बढावा देने वाला कदम है। ITR Returns मे गल्ती सुधारने के लिए 2साल का समय दिया है, यह भी अच्छा कदम है। कुल मिलाकर एक progressive बजट है।

उद्योगपति अरुण बजाज ने कहा है कि बजट में यह घोषणा हुई कि 130 लाख एमएसएमई को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा। डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा। पीएम ई-विद्या चैनल लाया जाएगा। 2000-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे। पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा। स्टील की कीमत को कंट्रोल में करने की बात कही गई है, जिसका सीधा असर रियल एस्टेट पर पड़ेगा। इस बजट में कृषि, इंफ्रा से लेकर डिजिटल करेंसी के लिए बड़े एलान किए गए। आने वाले दिनों बिजली सस्ती होगी। कुल मिलाकर ये बजट दूरदर्शी बजट है और पूरी तरह शानदार बजट है।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *