Janpukar News/ Admin
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा, टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3 – 1 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है और अब टीम इंडिया के पास आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकालनी है. टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो कप्तान रोहित ने टीम को बेहतर नेतृत्व दिया है जिसकी बदौलत टीम ने विराट, शमी, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड के खिलाफ जैसा खेल दिखाया उसने रोहित की कप्तानी को तारीफ के काबिल बनाया है.
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में यानि की धर्मशाला में इतिहास रच सकते हैं. जी हां रोहित भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं. रोहित.
Source – Bcci