December 12, 2024

नाटक द्वारा कैंसर से लड़ने का दिया संदेश – रोकथाम, जांच और उपचार से कैंसर को हराएं

फरीदाबाद : शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार के विषय में नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इट्स ऑल अबाउट द फाइट नाट द फ्राइट थीम पर आधारित नाटक के माध्यम से कैंसर से डरें नहीं अपितु डट कर सामना कर कैंसर पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।

नाटक में बालिकाओं ने बताया कि किस प्रकार एक होनहार नवयुवक जो बोर्ड परीक्षा में टॉपर था, उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कॉलेज में प्रवेश लेता है और गलत संगति में पड कर तंबाकू पीने, चबाने एवम नशीले प्रदार्थों का सेवन करने लगता है। कुछ समय पश्चात उस नवयुवक को कैंसर हो जाता है उपचार में घर में जितना भी पैसा था सारा खर्च हो जाता है। घरवालों और डॉक्टर के बार बार सिखाने और समझाने पर वह नवयुवक नशे एवम तंबाकू की आदत को त्याग देता है।

प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर नाटक मंचन किया। बालिकाओं ने संदेश दिया कि सर्वाइविंग कैंसर इस नाट द एंड आफ ए ग्रूसम स्टोरी बट द बिगनिंग आफ ए ब्यूटीफुल वन। कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से लड़ने का साहस और बुरी आदतों का त्याग करके सुंदर और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। निःसंदेह कैंसर से लड़ाई जीतना इतना सरल नहीं फिर भी कैंसर की रोकथाम के उपायों को अपनाकर नियमित जांच और उपचार द्वारा कैंसर को हराना असंभव नहीं है। कितनी ही प्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर पर अपने दृढ़ संकल्प से विजय पाई और स्वस्थ और सुंदर जीवन यापन कर रहें हैं।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने संदेश परक नाटिका के मंचन के लिए छात्रा सत्या, सुषमा, सरोज, पलक, ज्योति, ऋतु, शालिनी और खुशबू का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यापिका साधना और सोनिया का भी अच्छी तैयारी के लिए अभिनंदन किया।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *