December 12, 2024

पाली में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया स्वच्छता अभियान

फरीदाबाद : हमारे देश के ऋषिमुनियों और संतो की शिक्षा, तप एवं विचार हमारी अनूठी विरासत एवं धरोहर हैं जोकि हमारे समाज विशेषकर युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनाने में प्रेरणादायक हैं। यह विचार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जिला के ग्राम पाली के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संत रविदास की जयंती के उपलक्ष में आयोजित “महा स्वच्छता अभियान” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फरीदाबाद के सौजन्य से किया गया।

उन्होंने कहा कि संत रविदास महान संत थे। उनके विचार जातिवाद से ऊपर उठकर थे जो कि आज भी हमारे समस्त समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। विशेषत: विद्यार्थी जीवन में जो भी बच्चे इस परंपरा और विचार को आगे रखकर शिक्षा ग्रहण करते हैं वे कभी भी अपने जीवन में असफलता का मुंह नहीं देखते बल्कि अनूठी सफलता हासिल करके देश के जिम्मेदार व सशक्त नागरिक बनते हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता अभियान का अंग बनना चाहिए। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही सन-2014 में दो अक्टूबर के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर महर्षि बाल्मीकि मंदिर नई दिल्ली से स्वयं अपने हाथों से झाड़ू लगाकर शुरू किया था। इस अभियान को पूरे देश में जन सहयोग से गत 8 वर्षों में काफी हद तक सफल बनाया गया है। बड़ों के साथ-साथ आज बच्चा भी चाहता है कि घर, गली मोहल्ला या स्कूल हो कहीं पर भी गंदगी ना रहे। स्वच्छता अभियान का भागी बनने से हम सभी का जीवन सार्थक हो सकता है और हम महसूस करेंगे कि हम देश व समाज के हित में पर्यावरण संरक्षण का भी कार्य कर रहे हैं जिससे समस्त मानव जाति को लाभ मिलेगा| देश के हर व्यक्ति को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए|

जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता बहुत जरूरी है वह तभी संभव है जब कि हम स्वच्छता अपनाकर और जातिवाद से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को शत प्रतिशत रूप में सफल बनाएं और हमारी तरफ से महान संत रविदास जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर फरीदाबाद ब्लॉक पंचायत समिति वार्ड नंबर-9, पाली क्षेत्र के पूर्व सदस्य श्यामवीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव में विशेषकर सरकारी स्कूलों में जो भी सरकारी कार्यक्रम होते हैं हमारा दायित्व बनता है कि हम बढ़-चढ़कर उनमें सहयोग दें ताकि छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य बनाने में भी सहयोगी बन सके। श्यामवीर भड़ाना ने कहा कि मुझे खुशी है कि पूरी ग्राम बस्ती का सहयोग हमें हर प्रकार के अच्छे कार्यक्रम में मिलता है जिससे कि बच्चों को भी अपना भविष्य संवारने में नई दिशा मिलती है। श्यामवीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को शाल, पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट करके सम्मानित किया। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने बड़ का पौधा लगाकर पौधारोपण भी किया और स्वयं झाड़ू लगाकर स्वस्छता का सन्देश दिया, उनके साथ बीडीपीओ अंकिता अधिकारी, नायब तहसीलदार सुरेश कौशिक, स्कूल की प्राचार्या मनदीप कौर, पंचायत अधिकारी राजेश पाराशर और पंचायत सहायक जगवंत सिंह ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर पाली चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, स्कूल प्रवक्ता संजीव अरोड़ा, प्राइमरी स्कूल इंचार्ज कर्मवीर, गांव पाली की ओर से मौजीज व्यक्तियों में दयानंद भड़ाना, बिल्लू भगत, करण सिंह प्रधान, राजबीर भड़ाना, सरदाराम, जसबीर चेयरमैन, गजराज मेंबर, सुंदर सरपंच, कन्नू प्रधान सहित पाली गांव के कई अन्य मौजीज एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्कूल द्वार पर पहुंचते ही सुंदरलाल एंड शहनाई पार्टी ने कर्णप्रिय धुन बजाकर जोरदार स्वागत किया। मंच पर ब्रह्मजीत भड़ाना एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके अभिनंदन किया।

मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली की छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्होंने स्वच्छता अभियान के संबंध में लिखी पट्टीकाएं अपने हाथों में लेकर के गांव की गलियों में नारे लगाते हुए दौरा किया। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली की प्राचार्याओं ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। ब्लॉक की तरफ से बीडीपीओ मैडम अंकिता अधिकारी ने भी मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दयानंद भड़ाना और सरदा राम सहित गांव के कई अन्य लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को सुनकर गोपाल शर्मा ने इनका तुरंत हल करने के लिए आश्वासन दिया।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *