Janpukar News/ Admin
स्टार रेसलर बजंरग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. पूनिया पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार गए हैं. टोक्यो ओलंपिक (2020) के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग को रोहित कुमार ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में हराया. सेमीफाइनल में रोहित ने पूनिया को 9-1 से पराजित किया. अब फाइनल में रोहित की टक्कर सुजीत से होनी है.
उधर टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. रवि को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल भारवर्ग में उदित ने 10-8 से हराया. ट्रायल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स में भाग लेने का मौका मिलेगा. कहने का अर्थ ये है कि रवि दहिया और बजरंग पूनिया अब पेरिस ओलंपिक का टिकट नहीं कटा पाएंगे. ट्रायल्स का आयोजन सोनीपत के स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एकेडमी में हुआ.
Source – आज तक