January 6, 2025

पेरिस ओलिंपिक के लिए रिकॉर्ड 17 भारतीय शूटर्स क्वालिफाई:विजयवीर को एशियन क्वालिफायर में सिल्वर मेडल; टोक्यो में 15 शूटर्स खेले थे

By admin Jan 13, 2024

विजयवीर सिधू ने भारत को शूटिंग में ओलिंपिक का 17वां कोटा दिलाया। शूटिंग में भारत से अब तक इतने ज्यादा प्लेयर्स ने कभी क्वालिफाई नहीं किया था। इससे पहले 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में 15 शूटर्स ने हिस्सा लिया था।

शनिवार को एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले, 577 के स्कोर के साथ विजयवीर सिधू क्वालिफायर में पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए जगह बनाई। गेम्स इस साल जुलाई के दौरान फ्रांस के पेरिस में होंगे।

एशियन क्वालिफायर में भारत का चौथा कोटा
जकार्ता में चल रहे एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में भारत का यह चौथा कोटा है। इससे पहले रिदम सांगवान, ईशा सिंह और वरुण तोमर ने महिला और पुरुष कैटेगरी में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।

सबसे ज्यादा कोटे शूटर्स ने हासिल किए
भारत जुलाई में होने जा रहे पेरिस ओलिंपिक के लिए 33 कोटे हासिल कर चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 17 शूटर्स ने दिलाए हैं। भारत को एथलेटिक्स से 9, बॉक्सिंग से 4, हॉकी, तीरंदाजी और कुश्ती से एक-एक ओलिंपिक कोटा मिला है।

8 ओलिंपिक टिकट राइफल शूटर्स ने दिलाए
अब तक भारत को शूटिंग से 17 ओलिंपिक कोटे मिले। इनमें राइफल में 8, पिस्टल में 7 और शॉटगन में 2 ओलिंपिक प्लेस शामिल हैं। विजयवीर से पहले रिदम, वरुण, ईशा और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल, मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल और अनीश भानवाल ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में ओलिंपिक कोटा हासिल किया।

इस चैंपियनशिप में 16 ओलिंपिक कोटा दांव पर
जकार्ता में चल रही इस प्रतियोगिता में पेरिस ओलिंपिक 2024 के 16 कोटा दांव पर हैं। प्रतियोगिता में 26 देशों के 385 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक कोटा के अलावा, 256 मेडल दांव पर हैं। इनमें 84 गोल्ड, 84 सिल्वर और 88 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *