December 12, 2024

फरीदाबाद : मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 पर जागरूकता शिविर आयोजित

फरीदाबाद, 5 फरवरी। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से विभिन्न स्तर पर सेवाएं दी जा रही है। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने सेक्टर -12 न्यायिक परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरी कलां में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट 1971 के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया। जहां पर लोगों को नालसा, हलसा, और डालएसा की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। लोगों को कोविड- 19 के कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उचित सावधानी बरतने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि संजय कॉलोनी और दयाल नगर में लोगों को ‘मध्यस्थता के लाभ’ के बारे में शिक्षित करने के लिए एक हेल्प डेस्क का संचालन किया गया है। ताकि पीड़ित मुआवजा योजना,माता -पिता और वरिष्ठ नागरिकों का रखरखाव और कल्याण बारे, मौलिक कर्तव्य और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लघु सचिवालय, सेक्टर 12 में लोगों को जानकारी दी गई। इन गतिविधियों के माध्यम से 280 लोग लाभान्वित हुए। पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, अर्चना गोयल व पीएलवी कुसुम लता, पीएलवी हरदीप कौर जोगिंदर कुमार और दीपक सक्षम युवा शामिल थे।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *