December 12, 2024

बेटी का शोक मनाने जा रहे थे, हो गया एक्सीडेंट, 4 की मौत

पानीपत : बेटी की मौत का शोक मनाने के लिए सिलापुर नोएडा से निकले परिवार की पानीपत में सडक़ हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार के कहर ने पूरे परिवार की जान ले ली। हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस लाइन के पास इको गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के 4 सदस्यो की मौत, जबकि 1 साल की बच्ची, 2 महिलाएं और ड्राइवर घायल हैं। हादसे में एक बुजुर्ग समेत 2 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। वहीं, मृतकों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, बेटी की मौत की खबर सुनकर यह परिवार नोएडा के सिलापुर से हरियाणा के कैथल जिले से होते हुए खनोरी पंजाब जा रहा था। यहीं बेटी का घर है। वहीं, हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में रखवाया है।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *