Janpukar News/Admin
यूपी के झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जन भर युवक बीच सड़क गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर फोटोशूट करवा रहे हैं. उन्होंने ब्रिज के ऊपर तीन लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं. फिर उन गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसी राहगीर ने घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है.
दरअसल, पूरा मामला झांसी महानगर के सीपरी ओवर ब्रिज का है, जहां युवकों का एक ग्रुप आकर अपनी लग्जरी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करता है और फिर रील बनाने में मशगूल हो जाता है. युवक स्कार्पियो, किया और होंडा सिटी गाड़ियों को एक लाइन से खड़ी कर उनके ऊपर खड़े हो जाते हैं और फोटोशूट करवाते हैं. बगल से गुजर राहगीर उनकी हरकतों को देख रहे हैं.
Source – आज तक