Janpukar News/ Admin
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में फीमेल लीड किरदार के लिए कई अभिनेत्रियों का नाम चर्चा में है। लेकिन, अब अभिनेत्री का चयन हो गया है। आज कार्तिक आर्यन ने तस्वीर साझा की है। लेकिन, कार्तिक ने लीड एक्ट्रेस की तस्वीर काफी रहस्यमयी अंदाज में साझा की है। उन्होंने अभिनेत्री का चेहरा छिपाकर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से सवाल पूछा है। एक्टर की इस पहेली में दर्शक उलझ गए हैं। हालांकि, कुछ दर्शकों ने इसे तृप्ति डिमरी की तस्वीर बताया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि तृप्ति फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी।
Source – E24 News