Janpukar News/ Admin
मुंबई इंडियंस ने अपने पांच बार के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। मगर लगता है कि हार्दिक के आने से टीम का माहौल पहले की तरह दोस्ताना नहीं रहा। मुंबई इंडियंस दो खेमों में बंटती नजर आ रही है। हार्दिक की कप्तानी भी गैरगंभीर लग रही है। उनकी स्ट्रैटजी बुरी तरह फेल हो रही है। सारे दांव उल्टे पड़ रहे हैं। टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। सीनियर प्लेयर्स के साथ हार्दिक पंड्या की ट्यूनिंग भी नहीं बैठ पा रही। खासतौर पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ तो उनके संबंध बिलकुल भी मधुर नहीं हैं। खेमेबाजी अपने चरम पर है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस ने जिस तरह रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया उससे दोनों खिलाड़ियों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा समेत कुछ खिलाड़ी अब रोहित शर्मा के खेमे में हैं तो हार्दिक पंड्या को ईशान किशन सहित टीम के मालिकों का खुला सपोर्ट है। इसी तरह कोचिंग स्टाफ भी बंटा हुआ दिखता है। कायरन पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या के दोस्ताना संबंध किसी से छिपे नहीं हैं तो बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को कुर्सी से हटाकर खुद बैठने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
Source – स्पोर्ट्स तक