Janpukar News/ Admin
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को एक और बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अब आईपीएल में भी नहीं खेल पाएगा. मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और पिछले दो सीजन में टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा. लेकिन पैर की चोट के चलते अब मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी का टखना चोटिल है. शमी को सर्जरी के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है.
मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लीडिंग विकेट-टेकर रहे हैं. पिछले सीजन में तो इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी. 2022 में इस तेज गेंदबाज ने 20 विकेट हासिल कर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. साफ है इस सीजन में गुजरात टाइटंस को शमी की कमी खलने वाली है. गुजरात के लिए बड़ी बात ये है कि अब हार्दिक पंड्या भी उनके साथ नहीं है और शमी के नहीं खेलने से उसे एक और अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलने वाली है. इस बार तो उनका कप्तान भी नया है. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं.
गुजरात टाइटंस अब शमी की जगह किसी और तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. वैसे जीटी के स्क्वाड में उमेश यादव, कार्तिक त्यागी और स्पेंसर जॉनसन जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. लेकिन फिर भी शमी की कमी को पूरा कर पाना नामुमकिन होगा.
Source – स्पोर्ट्स तक