Janpukar News/Admin
भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम की निगाहें सीरीज बराबर करने पर होगी, ताकि धर्मशाला में खेले जाने वाले 5वें मुकाबले में कोई फैसला लिया जा सके। दोनों टीमें 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में चौथे मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
इस सीरीज के पहले तीन टेस्ट के दौरान पिचें काफी समान थीं और बल्लेबाजों और गेंदबाजों को इन पिचों से बराबर की मदद मिली। हालांकि, चौथे टेस्ट में पिच अलग हो सकी है क्योंकि इंग्लैंड का टारगेट सीरीज में बने रहने के लिए वापसी करना है। इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने 21 फरवरी को पिच को देखा और कहा कि यह बहुत सपाट है और जरूरी नहीं कि इस समय यह बैटिंग विकेट जैसा दिखता हो। दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पिच को लेकर कहा था कि उन्होंने भारत में इससे पहले कभी भी ऐसी पिच नहीं देखी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में पिच कैसी हो सकती है।
Source – cricbuzz