हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदमाशों ने रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स को लूट लिया। वारदात जिस जगह अंजाम दी गई, उससे पुलिस थाने की दूरी कुछ कदम पर ही है। सिटी पुलिस ने दो नामजद बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रेवाड़ी के गांव सूमाखेड़ा निवासी अमृतलाल फिलहाल शहर के मोहल्ला सैनीपुरा कुतुबपुर में परिवार के साथ किराए पर रहता है। वह शहर में ही रेहड़ी पर सब्जी बेचता है। सोमवार की रात वह रेलवे कॉलोनी की तरफ से सब्जी बेचकर वापस अपने घर लौट रहा था।
जीआरपी थाना से महज कुछ कदम आगे चलते ही डबल फाटक अंडरपास के किनारे दो युवक खड़े थे। दोनों युवकों ने अमृतलाल को रोक लिया और चाकू मारने की धमकी दी। धमकाते हुए युवकों ने उसकी जेब से 3 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो यही जान से मार देंगे।
वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। वहीं बुरी तरह घबराए अमृतलाल ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वालों में विकास नगर निवासी पवन व बंजरवाड़ा निवासी शिवा शामिल हैं। सिटी पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि शहर में लूटपाट, स्नैचिंग, चोरी की वारदात पिछले कुछ में बहुत ज्यादा बढ़ी हैं। दिनदहाड़े बदमाश लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ही स्नैचिंग के चक्कर में बदमाशों ने एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का मर्डर भी कर दिया था। उससे 7 हजार रुपए की नकदी छीनी गई थी।