December 12, 2024

शेयर बाजार धड़ाम, फ‍िर भी इन 5 स्‍टॉक में जमकर हुई पैसों की बार‍िश

By admin Jan 21, 2022

Stock Market : भायतीय शेयर बाजार में चार द‍िन से लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. कारोबारी सप्‍ताह के अंत‍िम द‍िन यानी शुक्रवार को सेंसेक्‍स 427 अंक ग‍िरकर 59037 अंक पर और न‍िफ्टी 139.80 प्‍वाइंट ग‍िरकर 17617 के स्‍तर पर आया गया.

नई द‍िल्‍ली : Stock Market : भायतीय शेयर बाजार में चार द‍िन से लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. कारोबारी सप्‍ताह के अंत‍िम द‍िन यानी शुक्रवार को सेंसेक्‍स 427 अंक ग‍िरकर 59037 अंक पर और न‍िफ्टी 139.80 प्‍वाइंट ग‍िरकर 17617 के स्‍तर पर आया गया. इस दौरान कई शेयर ने न‍िवेशकों को घाटा द‍िया तो कुछ ने इन हालात में भी बंपर र‍िटर्न द‍िया. आइए जानते हैं इस माहौल में भी शानदार र‍िटर्न देने वाले शेयर के बारे में.

इन शेयरों ने कराई कमाई

यहां हम आपको शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सबसे ज्‍यादा तेजी (प्रत‍िशत में) दर्ज करने वाले शेयरों के बारे में बताएंगे. नेशनल फिटिंग का शेयर सुबह 58.70 रुपये के खुला और बाद में 19.93 फीसदी की तेजी के साथ 70.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ. इसी तरह बाबा आर्ट्स का शेयर भी करीब 20 प्रत‍िशत के उछाल के साथ 24.10 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ.

ये भी हरे न‍िशान के साथ हुए बंद

ग्लोबलस्पेस टेक्नो का शेयर 83.35 रुपये पर खुलकर शाम में 99.90 रुपये (19.86 फीसदी की तेजी) पर बंद हुआ. पुंज कम्युनिकेशन का शेयर 41.35 रुपये पर खुला और 48.40 रुपये पर पहुंच गया. वहीं टाइम्स ग्रीन एनर्जी का शेयर 72 रुपये के स्‍तर पर खुलने के बाद 84 रुपये पर पहुंच गया.

इन शेयर ने डुबोया पैसा

एटम वाल्व का शेयर शुक्रवार को 50.90 रुपये पर खुलकर शाम को 41.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. सुप्रिया लाइफसाइंस सुबह पर 571.40 रुपये के स्तर पर खुला और बाद में यह 465.80 रुपये पर बंद हुआ. टाइटेनियम टेन एंटरप्राइजेज 16 रुपये पर खुलकर 13.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. नीरव कमर्शियल 527.50 रुपये से लुढ़ककर 459.55 रुपये पर पहुंच गया.

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *