देशभर में लोहड़ी का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लोग लकड़ियां जलाकर अग्नि के फेरे लेते हैं और आग में मूंगफली और रेवड़ी चढ़ाते हैं. लोहड़ी का पर्व शाम के समय मनाया जाता है. अगर आप भी अपने करीबियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं ये खास बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
>लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
0 seconds of 0 secondsVolume 80%