January 7, 2025

17 फरवरी से शुरू होगा PSL:लाहौर-इस्लामाबाद में पहला मुकाबला; ILT-20 के फाइनल से क्लैश होगा ओपनिंग मैच

By admin Jan 13, 2024

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का शेड्यूल घोषित हो चुका है। डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलदंर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 17 फरवरी को ओपनिंग मैच खेला जाएगा। मुकाबला यूएई की ILT-20 लीग के फाइनल से क्लैश करेगा, जो 17 को ही खेला जाएगा।

इस्लामाद के बाद कप्तान शाहीन शाह अफरीदी हैं, जो ILT-20 में डेजर्ट वाइपर्स का भी हिस्सा हैं। PSL का फाइनल 18 मार्च 2024 को खेला जाएगा।

5 पाकिस्तानी प्लेयर्स ILT-20 का भी हिस्सा
पाकिस्तान के 5 प्लेयर्स ILT-20 लीग का हिस्सा हैं। PSL के कारण उनका UAE में फाइनल स्टेज के मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। ILT-20 खेलने वाले पाकिस्तान प्लेयर्स में शाहीन, शादाब खान, आजम खान और मोहम्मद आमिर डेजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं। जबकि इमाद वसीम को इसी साल अबुधाबी नाइट राइडर्स ने स्क्वॉड में शामिल किया।

कई विदेशी प्लेयर्स भी दोनों लीग का हिस्सा
पाकिस्तानी प्लेयर्स के अलावा कई विदेशी प्लेयर्स भी दोनों लीग का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके भी ILT-20 के फाइनल स्टेज में खेलने पर संशय है। खिलाड़ी अगर PSL का शुरुआती स्टेज खेलेंगे तो ILT-20 का फाइनल मिस करेंगे। अगर वह यूएई में खेलेंगे तो PSL का शुरुआती स्टेज नहीं खेल पाएंगे।

कराची में होगा नॉकआउट स्टेज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL का शेड्यूल शुक्रवार को घोषित किया। 17 फरवरी से शुरू होने वाला टूर्नामेंट 18 मार्च तक चलेगा। मार्च के ही आखिरी सप्ताह में IPL शुरू होने की भी संभावनाएं हैं। PSL का नॉकआउट स्टेज कराची में खेला जाएगा, जो 2020 के बाद पहली बार ही होगा।

कराची में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि लाहौर और रावलपिंडी में 9-9 और मुल्तान में 5 मैच खेले जाएंगे। क्वेटा और पेशावर में इस बार कोई मुकाबले नहीं होंगे।

लाहौर और इस्लामाद ने 2-2 बार जीता खिताब
PSL इस बार 9वीं बार आयोजित किया जा रहा है। लाहौर कलंदर पिछले 2 बार की चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन मुल्तान सुल्तांस को फाइनल में एक रन से हराकर खिताब जीता था। इस्लामाबाद ने 2016 और 2018 में PSL की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इनके अलावा पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस ने एक-एक बार खिताब जीता है।

नेशनल विमेंस टूर्नामेंट 15 जनवरी से
PCB ने बताया कि नेशनल विमेंस टी-20 टूर्नामेंट 15 जनवरी से शुरू होगा। इसमें 6 रीजनल टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें कराची, लाहौर, मुल्तान, पेशावर, क्वेटा और रावलपिंडी शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।

2024 में विमेंस के 2 बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे। अगस्त के दौरान एशिया कप होना है, वहीं सितंबर-अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *