OnePlus की तरफ से अपकमिंग फोन की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इसकी कीमतें सामने आ चुकी हैं। जिससे पता चलता है कि इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इस फोन के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस इन दिनों आगामी OnePlus 12 सीरीज को लेकर खबरों में चल रही है। इसे 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन पहले से ही चाइनीज मार्केट में उपलब्ध है और इसके बारे में अधिकतर जानकारी पहले से ही मिल चुकी है। लेकिन हाल ही में इस फोन की कीमत अमेजन पर लिस्ट की गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
कितनी कीमत में होगी एंट्री?
कंपनी की तरफ से आगामी फोन की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अमेजन पर इसकी कीमतें सामने आ चुकी हैं। जिससे पता चलता है कि इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इसकी कीमत 69,999 रुपये होगी। हालांकि ध्यान रखने वाली बात है कि अमेजन पर ये कीमतें गलती से सामने आई हैं। ऐसे में कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है कि फोन को इतनी कीमत में ही लाया जाएगा।
OnePlus 12 के संभावित स्पेक्स
जैसा कि पहले बताया ये फोन चाइना में पहले से ही मौजूद है और भारत में सेम स्पेक्स के साथ इसे लाए जाने की संभावना है।
इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 Soc चिपसेट दिया जा सकता है।
फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और इसमें 24 LPDDR5X रैम मिलेगी।
वनप्लस 12 में 6.82 इंच की क्वॉड डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है। इस डिस्प्ले को 1440×3168 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट हासिल होगा।
फोन के बैक पैनल पर हैसलबैंड की ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।