Janpukar News/ Admin
रांची टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। ध्रुव की इस दमदार पारी के बदौलत ही इंग्लैंड को सिर्फ 46 रनों की बढ़त मिल पाई। ध्रुव टेस्ट में अपने पहले शतक से चूक गए। वह 90 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे। भारतीय टीम के लिए उनकी इस जुझारू पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
वहीं अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की है। रिंकू ने जुरेल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई, सपने साकार करने का समय आ गया है’। बता दें कि दोनों क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और इससे पहले जुरेल ने बताया था कि रिंकू उनके साथी खिलाड़ी हैं।
Source – Bcci