Janpukar News/ Admin
भूल भुलैया 3′ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के नए स्टारकास्ट को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है। कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी दिखाई देगी। साथ ही मंजुलिका के रूप में विद्या बालन की वापसी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से पहले दिन का वीडियो सामने आया है। कलाकारों से लेकर प्रोड्यूसर तक पहले पूजा करते हैं। फिर कार्तिक मुहूर्त शॉट देते हैं। बैकग्राउंड में ‘आमी जे तोमार’ गाना सुनाई पड़ता है जो पूरे वीडियो को और भी ज्यादा रोमांचित कर देता है।
टी-सीरीज ने वीडियो को शेयर किया है। सबसे पहले कार्तिक आर्यन एंट्री करते हैं और वह अपने वैनिटी वैन की ओर जाते हैं। फिर तृप्ति डिमरी को दिखाया जाता है। इसके बाद विद्या बालन आती हैं। आगे प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी सेट पर मौजूद रहते हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी व्हील चेयर पर बैठकर आते हैं। उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। फिल्म के तीनों कलाकारों ने बारी-बारी से भगवान गणेश की आरती की।
Source – T series