Janpukar News/ Admin
आईपीएल 2024 के ठीक बाद जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की बॉलिंग की कमान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी. अभी तक बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनकी ही जगह तय है लेकिन उनके साथ बाकी बॉलर कौन होंगे इस पर अभी कुछ तय नहीं है. आईपीएल 2024 के जरिए अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, आवेश खान से लेकर खलील अहमद, हर्षित राणा, मोहसिन खान, यश दयाल जैसे गेंदबाज मजबूत दावेदारी पेश करना चाहते हैं. लेकिन एक बॉलर ऐसा है जिसने आईपीएल 2023 से लेकर अभी तक ऐसा खेल दिखाया है जिसे देखने पर लगता है कि वे बुमराह के बढ़िया जोड़ीदार होंगे. उनके आने से स्लॉग ओवर्स की कोई चिंता नहीं होगी. इस बॉलर का नाम है मोहित शर्मा जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.
मोहित चार साल बाद 2023 के सीजन से आईपीएल में वापसी की थी. वे इससे पहले 2019 में आखिरी बार खेले थे. मोहित ने जब से वापसी की तब से वह गुजरात के सबसे अहम गेंदबाज बनकर उभरे हैं. वे पावरप्ले के बाद के ओवर्स में बॉलिंग करते हैं. इससे भी जरूरी आखिरी 10 ओवर में उनके ओवर प्रमुखता से रहते हैं. मोहित ने यहां पर जबरदस्त बॉलिंग करते हुए विरोधी टीमों को बांध दिया है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच में 27 विकेट लिए थे. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में मोहम्मद शमी (28) के बाद दूसरे नंबर पर थे जबकि मोहित ने उनसे तीन मैच कम खेले थे.
Source – स्पोर्ट्स तक