December 12, 2024

अली फजल के साथ दूसरे धर्म में शादी करने पर अब ऋचा चड्ढा बोलीं- अगर आपका परिवार ही.

By admin Jun 5, 2024

Janpukar News/ Admin

ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी और अब दोनों लाइफ की इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह तो सब जानते हैं कि ऋचा और अली दोनों ही अलग-अलग धर्म से हैं और इसलिए दोनों ने इंटरफेथ शादी यानी कि अंतरधार्मिक विवाह किया था। अब ऋचा से हाल ही में पूछा गया कि जब उन्होंने और अली ने इंटरफेथ शादी करने का फैसला लिया तो क्या उन्हें इसका विरोध झेला था? जानें इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा।

गलाटा इंडिया से बात करते हुए ऋचा ने कहा, ‘अगर आप एक भरोसे के साथ अपनी च्वाइस के साथ खड़े हो और आपका परिवार आपके साथ है तो फिर आपको किसी और चीज से फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैं कहती हूं कि एक इंसान पहले एक इंसान है और जब आपको प्यार होता है तब आप किसी फिल्टर के साथ प्यार नहीं करते हो। प्यार मतलब सिर्फ प्यार होता है।’

इसी दौरान ऋचा से फिर उस रेस्टोरेंट के बारे में पूछा गया जहां रिलेशनशिप के शुरुआत में वह और अली जाते थे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार वालों को मीडिया के जरिए उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चले। मैंने इसलिए पहले अपने घर और परिवार को सब बताया और इसके बाद हम खुलकर साथ में घूमने लगे।

Source – E24 News

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *