December 12, 2024

Amazon Republic Day Sale: स्टूडेंट्स के लिए कम दाम में मिल रहे हैं ये Tablet, जल्दी उठा लें डील का लाभ

By admin Jan 13, 2024

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। हम यहां आपके लिए बेस्ट डील लेकर आए हैं जो टैबलेट्स पर दी जा रही हैं। अगर आप सेल के दौरान टैबलेट खरीदते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है। सेल में शाओमी और ऑनर के टैबलेट्स पर छूट मिल रही है। आइए जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो चुकी है। 13 जनवरी से शुरू होकर ये सेल 18 जनवरी तक चलने वाली है। इसमें ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। हम यहां आपके लिए बेस्ट डील लेकर आए हैं, जो टैबलेट्स पर दी जा रही हैं। अगर आप सेल के दौरान टैबलेट खरीदते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

सेल के दौरान शाओमी का ये टैबलेट शानदार डील के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत काफी ज्यादा है लेकिन 38 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ प्रभावी कीमत 24,999 रुपये रह जाती है।

  • इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
  • क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 प्रोसेसर दिया गया है।
  • 11 इंच की 2.8K रेजॉल्यूशन सपोर्ट वाली डिस्प्ले मिलती है।
  • डॉल्बी विजन एटमॉस और क्वाड स्पीकर मिलते हैं।

OnePlus Pad Go

अमेजन की सेल में ये टैबलेट भी 7 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है। लेकिन ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 35,499 रुपये रह जाती है।

  • टैबलेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है।
  • डॉल्बी एटमॉस और क्वॉड स्पीकर्स प्रदान किए गए हैं।
  • हाई रेजॉल्यूशन सपोर्ट वाली डिस्प्ले मिलती है।

HONOR Pad X8

ऑनर की तरफ से आने वाले इस टैबलेट को 50 प्रतिशत की छूट के साथ आप खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। लेकिन आपको इतनी कीमत चुकानी की कोई जरूरत नहीं है। यह टैबलेट 11,501 रुपये की प्रभावी कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

  • इसमें 10.1 इंच की एचडी डिस्प्ले प्रदान की जाती है।
  • 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
  • Mediatek MT8786 प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।
  • एंड्रॉइड 12 पर ऑपरेट होता है।
Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *