December 12, 2024

Ambala: गरनाला व खतौली में दो अवैध नशा मुक्ति केंद्रों का भंडाफोड़, विभाग ने 27 को करवाया रेस्क्यू

By admin Jan 13, 2024

खतौली गांव में युवक को यातनाएं देने का मामला सामने आने पर विभाग अलर्ट हुआ था। गरनाला में अवैध रूप से चल रहे केंद्र से 24 व खतौली में 3 मरीजों का रेस्क्यू करवाया है। मौके से स्वास्थ्य विभाग ने 6 केंद्र स्टाफ के सदस्यों को भी काबू किया है। उनको पुलिस को सौंपा गया है।

जबकि मौके पर ही 4 स्टाफ को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने अब रेस्क्यू किए गए सभी मरीजों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाना शुरू कर दिया और मरीजों को उनके हवाले कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई एसएमओ डॉ. राजिंद्र राय, असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर संजीव सुखीजा, डीएसडब्ल्यू प्रतिनिधि संजीत सिंह की मौजूदगी में की गई है। पंजोखरा पुलिस ने भी विभाग से मिली शिकायत पर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हालांकि एसएमओ डॉ. राजिंद्र राय ने बताया कि खतौली गांव में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के पास प्रोविजनल लाइसेंस था लेकिन उसे मरीज रखने की अनुमति नहीं थी और गरनाला गांव में चल रहा नशा मुक्ति केंद्र पूरी तरह से अवैध था। इसी तरह अंबाला में 11 अक्तूबर 2023 को भी अवैध रुप से मटहेड़ी शेखां में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा गया था।

तब 32 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। जबकि एक और नशा मुक्ति केंद्र पकड़ा गया था जिसको संचालित करने वाले और भर्ती लोग पहले ही भाग गए थे। जिसमें से तीन युवकों की पटियालों में नहर में गिरकर मौत हो गई थी।

खतौली नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक को यातनाएं देने का आया था मामला
बता दें कि खतौली नशा मुक्ति केंद्र में 11 जनवरी को दाखिल एक युवक को यातनाएं देने का मामला सामने आया था। परिजन जब युवक से मिलने के लिए गए तो पता चल कि युवक को चप्पल व डंडों से पीटा था। शौचालय में दो दिन बंद कर मूत्र भी पिलाया था। पंजोखरा थाना पुलिस ने युवक के भाई बीसी बाजार आकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को पता लगा कि यह अवैध रूप से चल रहा है। पूछताछ में गरनाला गांव में भी अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा हुआ।

अंबाला सहित पंजाब के भी युवक थे नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गरनाला व खतौली गांव के अवैध नशा मुक्ति केंद्र में जो मरीज थे वो ज्यादातर पंजाब के लुधियाना व अन्य शहरों सहित अंबाला व नारायणगढ़ से थे। हालांकि पुलिस इन दोनों ही नशा मुक्ति केंद्रों का आपस में जुड़ाव का भी पता लगा रही है। यह किराये की बिल्डिंग में चल रहे थे।

आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। -इंस्पेक्टर विक्रांत, थाना प्रभारी पंजोखरा

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *