December 12, 2024

Ayodhya: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय संतों पर हमला पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के फेल होने का सुबूत’

By admin Jan 13, 2024

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में झुलस रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो चुकी है। वहां अराजकता का माहौल है। बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अफसरों पर हमला हुआ था और अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय साधु-संतों पर हमला हुआ है। दोनों ही घटनाओं में टीएमसी के गुंडे शामिल हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी को उखाड़ फेंकेगी।

ये है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ द्वारा साधुओं की पिटाई करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला है। वीडियो में साधुओं के एक समूह को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें पीटते हुए देखा गया है। घटना पर पुरुलिया के एसपी ने कहा, ‘तीन साधु वाहन से जा रहे थे। गौरांडीह के पास तीन लड़कियां स्थानीय काली मंदिर में पूजा करने जा रही थी। एक कार तीनों लड़कियों के पास आकर रुकी। साधु ने उन लड़कियों से कुछ पूछा और भाषा की दिक्कत के कारण उन लड़कियों को ऐसा लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे बताया, ‘इस दौरान स्थानीय निवासी वहां पहुंचे। वे साधुओं को काली मंदिर ले गए और उनकी कार में तोड़फोड़ की। साधुओं के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने हर संभव साधुओ को सहायता प्रदान की।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *