नजमुल हसन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का प्रेसिडेंट पद छोड़ेंगे। पिछले दिनों नजमुल ने किशोरगंज-6 सीट से चुनाव जीता। जिसके बाद उन्हें केंद्र में खेल मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी मिलने वाली है। इसी के चलते वह BCB चीफ का पद छोड़ेंगे, वह इस पद पर 2012 से बने हुए थे।
मंत्रालय में जाहिद अहसान रसेल की जगह ली
बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनावों के नतीजे आए। नजमुल हसन ने किशोरगंज सीट से चुनाव जीता और 4 दिन बाद ही स्पोर्ट्स मंत्रालय में जाहिद अहसान रसेल की जगह ले ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह BCB चीफ का पद छोड़ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जल्द ही कर देंगे।
एक ही पद संभालना चाहते हैं नजमुल
नजमुल ने कहा, ‘कानून के हिसाब से तो मैं दोनों पद पर एक साथ रह सकता हूं। मंत्रालय का पद संभालने के लिए जरूरी नहीं कि मैं बोर्ड से हट जाऊं। पहले भी कई नेता दोनों पद एक साथ संभाल चुके हैं। विदेश में भी ऐसा हो चुका है तो मुझे नहीं लगता कि अब इसमें कोई परेशानी आएगी।’
‘लेकिन एक साथ 2 पद पर रहना मेरे लिए ठीक नहीं रहेगा। क्योंकि अगर मैंने दोनों पद संभाले तो मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दूंगा। मैं मिनिस्ट्री पर भी उतना ही ध्यान देना चाहता हूं।’
2025 में होंगे BCB के इलेक्शन
बांग्लादेश में क्रिकेट बोर्ड के इलेक्शन करीब 2 साल बाद अक्टूबर 2025 में होंगे। अगर नजमुल इस्तीफा देते हैं तो अगले चुनाव तक बोर्ड का ही कोई सदस्य चीफ का पद संभाल सकता है। इलेक्शन के पहले तक बोर्ड के बाहर से कोई भी मेंबर BCB अध्यक्ष नहीं बन सकता।
शाकिब ने भी जीता इलेक्शन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी संसदीय चुनाव में जीत हासिल की। शाकिब ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से मगुरा के पश्चिम शहर से चुनाव लड़ा। जहां उन्हें करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत मिली।