Janpukar News/ Admin
भूल भुलैया 2′ साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त आने वाली हैं। इस बार विद्या बालन की वापसी होगी। साथ ही माधुरी दीक्षित भी होंगी। अभी उनके नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी हैं। स्टाकास्ट को लेकर पहले ही लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ‘भूल भुलैया 3 ‘को अनीस बज्मी डायरेक्टर करेंगे। फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट सामने आया है। कार्तिक, विद्या और माधुरी के साथ जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।
‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग कल (9 मार्च) से मुंबई में शुरू होने वाली है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन का शेड्यूल 8 दिन है। सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक, विद्या और माधुरी सेट पर होंगे। तृप्ति भी जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगी।