December 12, 2024

Bigg Boss OTT विनर Elvish Yadav: नई मुसीबत में फंसे एल्विश यादव, इस मामले में हुई FIR

By admin Mar 9, 2024

Janpukar News/ Admin

बिग बॉस ओटीटी विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट करने का वीडियो  वायरल हो गया है। मारपीट का वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। एल्विश यादव और उसके साथियों ने पीड़ित युवक के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उसके साथियों को आरोपी बनाया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की मानें तो मूलरूप से दिल्ली के समता विहार मुंकदपुर निवासी सागर ठाकुर ने शिकायत में बताया कि उनको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैक्सटर्न के नाम से भी जानते है। उनके यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स पर लाखों फॉलोअर है। उन्होंने बताया कि वह एल्विश यादव को साल 2021 से जानते है। शिकायत में कहा कि एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के कारण वह आहत हैं। ऐसे में एल्विश से मिलकर बातचीत करना चाहते थे। एल्विश से  मिलने के लिए वह वीरवार को गुरुग्राम में पहुंचे। वीरवार देर रात को 12 बजे के लगभग सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश यादव अपने आठ से दस साथियों के साथ आते ही उसके साथ मारपीट करते हुए गालियां देने लगे। आरोप है कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सागर ने आरोप लगाया कि उन्होंने शराब भी पी हुई थी। पूरा घटनाक्रम यहां लगे कैमरे में कैद हो गया।

Source – E news

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *