Srishti Khandelwal, Janpukar News, Faridabad
समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने गोविंदा बैंसला को शुभकामनाएं दी । गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों की सहायता करने वाले गोविंदा बैंसला का जन्मदिन आज खूब धूमधाम से मनाया गया । जिसमें की समाज के कई शैक्षणिक संस्थाओं से लेकर समाज के जाने माने लोगों तक, ने उन्हें जन्मदिवस की शुभ कामनाएं दी ।
गोविंदा बैसला, कानूनी सहायता, वस्त्र वितरण व जरूरतमंदों के बच्चों को शिक्षा के लिए जरूरी सामग्री वितरण करने के अलावा, उनके भोजन की व्यवस्था करने में भी हमेशा तत्पर रहते हैं । इसी कड़ी में सूर्या बैंसला, केशवर पहलवान, जतिन खटाना, सन्नी पहलवान, परदीप शेखावत, संजीव ठकराल, अमित कसाना, गिरीश बैंसला, शुभम, सौरव नागर, लव सोलंकी, और शिवा गुर्जर ने युवा समाजसेवी का जन्मदिन बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया।