SRISHTI KHANDELWAL, JANPUKAR NEWS, फरीदाबाद
दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2021 में आयोजित हुई परीक्षा सीएमए इंटरमीडिएट और फाईनल का रिजल्ट जारी हुआ। जिसका आज एन.एच.तीन स्थित फरीदाबाद चैप्टर, द्वारा एक सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सीएमए फाइनल परीक्षा में यशपाल सिंह, शिवी कौशिक, रिया कथुरिया, शुभम जोशी, आशिका गर्ग, सागर गुलाटी भानु गर्ग, पास हुए है। इस अवसर पर उनके अभिभावकों ने भी समारोह में भाग लिया।
इस मौके पर चेयरमैन सीएमए वरूण सुखीजा, सीनियर मैम्बर्स सीएमए के.के. गोयल, सीएमए बी.एन. चौबे और सीएमए जया मैडम उपस्थित थे। सीएमए चैप्टर के चेयरमैन वरूण सुखीजा ने बताया कि इंटरमीडिएट में 28 विद्यार्थी सफल हुए और इंटरमीडिएट विभिन्न वर्गों में 15 विद्यार्थी सफल हुए। फाईनल परीक्षा के विभिन्न वर्गों में 7 विद्यार्थी सफल हुए है। इस बार फरीदाबाद से कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(सीएमए) बनने वाले 8 विद्यार्थी है। इस प्रोग्राम में सीनियर सीएमए मैम्बर्स के हाथों सफल विद्यार्थियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेटस दिए गए। लगभग मौजूद विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय फरीदाबाद चैप्टर की समय पर गाइडेंस और माता एवं पिता का साथ मिलने को दिया ।
चेयरमैन सीएमए वरूण सुखीजा ने बताया कि वर्तमान में कॉस्ट एकाउंटेंट्स की कॉर्पोरेट्स और इंडस्ट्री में काफी मांग है। इसके अलावा हाल ही में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में सर्वाधिक 22 लाख का पैकेज मिला है। कोर्स का पैटर्न इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को सीएमए इंटरमीडिएट लेवल पर सॉफ्ट स्किल्स ट्रैनिंग में एस.ए.पी. फाईनेंस मोड्यिूल (एफआईसीओ), माईक्रोसॉफ्ट और कैम्ब्रिज की ट्रैनिंग दी जाती है, जो विद्यार्थियों की स्किल्स डेवलपमेंट के साथ ही मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करने के द्वार को खोलता है ।
सीएमए जया मैडम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी और कहा कि इस मेहनत के साथ आगे बढ़ते चले जाए और माता एवं पिता और गुरूजन का नाम रोशन करें। सीएमए करने के बाद आपके पास अब्रॉड जाने के अवसर भी खुल जाते है। सीएमए के.के. गोयल और सीएमए बी.एन.चौबे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें कुछ शिक्षा से संबंधित और पब्लिक सैक्टर में जॉब अवसर के सुझाव दिए और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि जून 2022 में होने वाली परीक्षा के फाउंडेशन, इंटर और फाईनल लेवल में एडमिशन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है।