January 7, 2025

Delhi News: झुग्गीवालों के मामले में चढ़ा सियासी पारा, वार-पलटवार

By admin Jan 13, 2024

आप का आरोप, प्रधानमंत्री ने झुग्गियों का सफाया करने का दिया फरमान

केजरीवाल सरकार ने झुग्गीवालों व शहरी गरीबों को लगभग 50 हजार निर्मित मकान आवंटित नहीं किए : भाजपा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही शुक्रवार को झुग्गीवालों के मामले में सियासी पारा चढ़ा। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को झुग्गियों और उनमें रहने वाले लोग पसंद नहीं हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह से सफाया करने का फरमान दिया है। वहीं भाजपा ने पलटवार किया कि केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने की अनुमति नहीं दी है। इसके अलावा झुग्गीवालों या शहरी गरीबों को लगभग 50 हजार पहले से निर्मित आवास योजना के मकान आवंटित नहीं किए।
आप नेता व केजरीवाल सरकार के मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने एमसीडी, रेलवे, डीडीए के अधिकारियों से दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह सफाया करने का आदेश दिया है। जबकि भाजपा हर चुनाव में जहां झुग्गी-वहीं मकान देने का वादा करती है और चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ देती है। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैं तब तक हम किसी झुग्गी को तोड़ने नहीं देंगे। झुग्गीवालों के अधिकारों के लिए आप सड़क, कोर्ट और संसद तक लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने कालकाजी के झुग्गीवालों को 500 मकान दिए थे और वादा किया था कि प्रत्येक झुग्गीवासी को पांच किलोमीटर के दायरे में पक्का मकान देंगे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार दिल्ली से झुग्गियों को साफ करने की सुनियोजित ढंग से साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि सुंदर नगरी में नर्सरी के पीछे के कलस्टर को उजाड़ा गया, जबकि ये अधिसूचित स्लम क्षेत्र था। पिछले महीने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों को रेलवे ने उजाड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़-दो सालों से केंद्र सरकार की जमीन पर बसी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। जबकि दिल्ली में झुग्गियां उजाड़ने को लेकर अप्रैल 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा था कि कुछ तो रहम करो, इन झुग्गीवालों का पहले पुनर्वास करो।
केंद्र सरकार ने तीन जगह झुग्गीवालों को बसाया
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा केंद्र सरकार के निर्देश पर डीडीए ने दिल्ली में तीन जगहों पर जहां झुग्गी वहां मकान परियोजना लागू की है, लेकिन दिल्ली सरकार ने अपनी एक भी जमीन पर झुग्गीवालों के क्लस्टर में इस योजना को लागू नहीं किया है। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने गरीबों को मकान उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं करने दिया। वहीं उसने शहरी गरीबों को लगभग 50 हजार पहले से निर्मित राजीव आवास योजना के मकान आवंटित करने में रुचि नहीं ली।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *