April 11, 2025

Delhi News: बांसेरा बैम्बू पार्क में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव आज से

By admin Jan 13, 2024

डीडीए ने किया है दो दिवसीय उत्सव का आयोजन

अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। यमुना किनारे बांसेरा बैम्बू पार्क में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव आज से शुरू होगा। इस दौरान पेशेवर पतंगबाज नवीन पतंगों का प्रदर्शन करेंगे। दो दिवसीय पतंग उत्सव का आयोजन डीडीए ने किया है। उत्सव में कई प्रमुख आकर्षण होंगे, जिनमें एक थीम पवेलियन भी शामिल है, जिसे पतंग के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए स्थापित किया गया है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना पतंग उत्सव का उद्घाटन करेंगे। पवेलियन में पतंग गैलरी के रूप में युद्ध के समय में पतंग के उपयोग, लड़ाकू पतंग, देश में पतंग के महत्व आदि को दर्शाया गया है। वहीं लोगों के लिए पतंग खरीदने व उड़ाने और दिल्ली के आसमान को विभिन्न रंगों से सजाने के लिए एक क्लासिकल पतंग बाजार भी होगा। इसके अलावा देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जनता के लिए पारंपरिक भोजन और हस्तशिल्प स्टॉल भी लगाए गए हैं। बच्चों के लिए किड्स जोन के रूप में विशेष गतिविधियों की व्यवस्था की गई है।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *