चार साल के मासूम बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ से गोवा पुलिस पूछताछ कर रही है। सूचना के पति ने भी गोवा पुलिस के पास बयान दर्ज कराया है।
बेंगलुरु में रहने वाली सूचना सेठ पर अपने चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है। सूचना के पति वेंकट रमन गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे। अपने वकील के साथ गए वेंकट ने अपना बयान दर्ज कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेंकट और सूचना अब अलग हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को गोवा पुलिस सूचना सेठ को लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची थी। पुलिस ने सीन को रिक्रिएट कर पूरी वारदात को समझने की कोशिश की।
कर्नाटक जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के पति शनिवार को जांच के सिलसिले में थाने पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सेठ ने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चार साल की मासूम की लाश को एक बैग में पैक कर दिया। इसके बाद सूचना ने बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी बुक की। हालांकि, कर्नाटक के चित्रदुर्ग जाते समय 8 जनवरी को पुलिस ने सूचना को बीच रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया।