December 12, 2024

Hisar: मिराज सिनेमा के संचालक से 50 लाख की रंगदारी मांगी, चिट्ठी में लिखी हैरान कर देने वाली बात

By admin Jan 13, 2024

हिसार में मिराज सिनेमा के संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी  है। युवक के हाथ में पिस्तौल थी। इसके बाद हवाई फायर कर गाली दी। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट स्थित एमिनेंट मॉल में मिराज सिनेमा के संचालक से दो बदमाशों ने चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। दहशत फैलाने के लिए नकाबपोश युवक ने मॉल के सामने हवाई फायरिंग की। इसके बाद कुछ बोलते हुए मॉल में एक चिट्ठी फेंकी, जिसमें लिखा या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। देर रात एसपी मोहित हांडा ने घटनास्थल का जायजा लिया।

घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब छह से सात बजे के बीच दो युवक एक बाइक पर सवार होकर मिराज सिनेमा के बाहर पहुंचे। करीब 20 से 25 साल की आयु के इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक युवक ने सफेद रंग की जर्सी पहनी हुई थी। इस युवक के हाथ में पिस्तौल थी। युवक मॉल के सामने पहुंचने के बाद हवा में पिस्तौल को लहराता है।

इसके बाद हवाई फायर कर गाली दी एक दूसरा युवक जिसने काले रंग की जींस व जर्सी पहनी थी। वह भी उसके साथ मौके से फरार हो जाता है। दोनों युवक मौके पर कागज पर हाथ से लिखी एक चिट्ठी फेंक कर जाते हैं। जिसमें केवल एक लाइन ही लिख थी, या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए। पर्ची पर इसके अलावा कोई नाम, मोबाइल नंबर कुछ नहीं है। पुलिस ने मिराज सिनेमा के पिछले हिस्से रामपुरा मोहल्ला की गलियों तथा वहां लगे सीसीटीवी खंगाले।

इस घटना की जानकारी के बाद डीएसपी विनोद शंकर, एएसपी राजेश मोहन मौके पर पहुंचे। रात करीब 11 बजे एसपी मोहित हांडा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार टीम गठित कर मौके पर कवर किया। मॉल के बाहर लगे कैमरे की सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था। रात करीब 12 बजे तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस बाइक नंबर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।

हिसार एसपी के अनुसार
आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है। पुलिस टीम अपने काम पर लग गई हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फोरेंसिक साइंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर है। -राजेश मोहन ,एएसपी हिसार

अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं- बजरंग गर्ग

हिसार अपराध का अड्डा बन गया है। हरियाणा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। लगातार लूट, डकैती, फिरौती , रंगदारी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पिछले तीन चार महीने में बाजारों में व्यापारियों के साथ लूट, चोरी की छह बड़ी वारदात हो चुकी हैं। राजगुरु मार्केट में चोरी, फायरिंग, गणेश मार्केट में एक करोड़ के मोबाइल चोरी और डाबड़ा चौक पर दुकानदारों पर हमला किया गया। – बजरंग गर्ग , प्रधान, हरियाणा व्यापार मंडल

हरियाणवी में बोले युवक…

वारदात के समय के सीसीटीवी फुटेज में युवक गाली देते हुए धमकी दे रहे हैं। उनकी भाषा से पता लग रहा है कि वह स्थानीय निवासी है। हरियाणवी बोली में गाली देते हुए फायरिंग की। मौके पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपियों को दबोचने के लिए उनका पीछा करने का प्रयास भी किया। सुरक्षा कर्मी कुछ दूरी तक उनके पीछे भागता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

रामपुरा मोहल्ला की ओर से निकलेगा सुराग…

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी मेन रोड की बजाए मॉल के पीछे की ओर रामपुरा मोहल्ला एरिया की ओर भागे हैं। ऐसे एरिया में छिपना आसान होता है। पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में दुकानों के बाहर लगे कुछ कैमरे खंगाले गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है।

15 सेकेंड में ही दहशत फैलाई…

आरोपी पहले से ही पूरी साजिश रचकर आए थे। नकाबपोश युवक ने मॉल से कुछ दूरी पहले ही रिवॉल्वर को अपने हाथ में निकाला हुआ था। मॉल के सामने आकर फायर किए और मौके से भाग गए। करीब 15 सेकेंड में ही आरोपी दहशत फैला कर भागने में कामयाब रहे। दोनों युवकों ने अपनी पीठ पर बैग लटकाए हुए थे। आरोपियों ने साजिश के तहत ही फायरिंग के लिए वह समय चुना जब मॉल के सामने भीड़ कम थी। घटना के बाद हवाई फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी फायरिंग कर भागते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

आरसीबी संचालक से मांगी थी 10 करोड़ की रंगदारी

हिसार की राजगुरु मार्केट स्थित मशहूर राम चाट भंडार (आरसीबी) के मालिक से 17 मई 2023 को 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। आरोपियों ने दुकान मालिक को पर्ची थमाई थी, जिस पर रकम लिखी हुई थी। इसके बाद पिस्तौल दिखाई और पैदल ही चले गए। थोड़ी दूरी पर ही उनका तीसरा साथी उनका इंतजार कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया था।

रंगदारी की यह घटनाएं…

9 जनवरी जिले के अग्रोहा थाना के अंतर्गत गांव कालीरावण में एक युवक ने व्हाटस एप पर काल कर दो लाख की रंगदारी मांगी।
19 अगस्त 2023 राजगुरु मार्केट में व्यापारी की दुकान पर चिट्ठी फेंक कर 20 लाख की रंगदारी मांगी।
13 अगस्त 2023 शराब ठेकेदार संजय सहारण से एक लाख रुपये हर महीने की रंगदारी मांगी।
23 नवंबर 20222 छोटू राम कॉलोनी निवासी बलबीर से क्रांति नगर निवासी सूरज व अरमान सहित चार युवकों ने 50 हजार की रंगदारी मांगी।
20 अप्रैल 2022 अग्रवाल कालोनी निवासी दीपक को मोबाइल नंबरों से धमकी देकर इंटरनेशनल नंबरों से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *